Tuesday, July 7, 2015

बिना आई लव यू कहे कीजिए प्यार का इजहार

प्यार का इजहार करने के लिए आई लव यू से बेहतर कुछ नहीं. सिंपल एंड स्ट्रेट. पर अगर आपको ये लगता है कि ये काफी पुराना तरीका हो चुका है और प्यार को कुछ नए तरीके से जताना चाहिए तो आप ये विकल्प अपना सकते हैं.
आई लव यू मतलब मैं तुमसे प्यार करता हूं/ करती हूं. पर अगर आप सामने वाले को प्रपोज करने का कोई नया नुस्खा खोज रहे हैं तो ये तरीके आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं.
1. आप चाहें तो आई लव यू के विकल्प के तौर पर आई अडोर यू भी कह सकते हैं.
2. प्रपोज करने के लिए आई इंफैच्युएटेड विद यू भी बुरा नहीं है. अच्छी बात ये है कि इससे सामने वाले को भी नएपन का एहसास होगा.
3. आई लव यू से एक कदम आगे बढ़ते हुए आप चाहें तो अपने प्रिय से आई एम योर्स भी कह सकते हैं.
4. अपने प्रेमी को खास महसूस कराने के लिए आप चाहें तो आई ड्रीम ऑफ यू भी कह सकते हैं.
5. प्यार के इजहार में भरोसा नजर आए तो और भी अच्छा. इसके लिए आप चाहें तो आई लिव फॉर अवर लव भी कह सकते हैं.
6. आई लव बींग अराउंड यू कहकर आप अपने साथ को खास महसूस करा सकते हैं.
7. माई लव इज अनकंडीशनल. आई लव यू की जगह ये कहना बुरा विकल्प नहीं है.
8. आई एम नथिंग विदआउट यू कहकर आप अपने साथी को स्पेशल फील करा सकते हैं.
9. आई नीड यू बाई माई साइड कहकर आप अपने साथी को उसकी अहमियत बता सकते हैं.
10. मी एंड यू ऑलवेज कहकर आप उसे इस रिश्ते की गहराई का एहसास करा सकते हैं.

Taken FromAaj Tak News

No comments:

Post a Comment